Breaking Newsदेश
हथियारबंद डकैतों को पति-पत्नी ने मार भगाया, दे जूता, दे चप्पल, दे कुर्सी
सोशल मीडिया कभी-कभार बेहद सुंदर चीजें दिखाता है. जैसे- तमिलनाडु के एक बहादुर पति पत्नी का वायरल वीडियो. दोनों ने मिलकर डकैतों से लड़ाई की. और इतनी बहादुरी दिखाई कि डकैतों को भागना पड़ा.
रात का समय. अकेला बुजुर्ग जोड़ा. आस-पास मदद को कोई नहीं. न ही चीख-पुकार सुनने वाला ही कोई मौजूद. और ऐसे में दो हथियारबंद डकैतों का हमला.क्या लगता है, क्या हुआ होगा? डकैत जीत गए होंगे?