
अयोध्या आतंकी हमला: आतंकी हमले के मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले को सूबे की योगी सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देगी. सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल करेगी, जिसमें उम्र कैद की सजा पाए चार दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग करेगी. साथ ही सबूतों के अभाव में बरी एक आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाएगी. डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने इस बात की जानकारी दी.
गौरतलब है कि 18 जून 2019 को स्पेशल कोर्ट ने नैनी सेंट्रल जेल ने इस मामले में फैसला सुनाया था. ट्रायल कोर्ट ने चार आरोपियों डॉ इरफान, मो नसीम, शकील अहमद और इकबाल उर्फ फारुख को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जबकि एक अन्य आरोपी मोहम्मद अजीम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. दोषी करार दिए गए चारों आरोपी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं,
जबकि मोहम्मद अजीम रिहा होकर जम्मू-कश्मीर जा चुका है.