उत्तराखण्डराज्य
डालनवाला कोतवाली में भी डेंगू का प्रकोप

देहरादूनः डालनवाला कोतवाली में अचानक डेंगू ने कहर बरपा दिया। कई दिनों से बुखार से पीड़ित छह सिपाहियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ये सभी सिपाही कोतवाली और इसके अंतर्गत तीन चौकियों से संबंधित हैं। स्थिति ज्यादा गंभीर न हो इसके मद्देनजर चौकियों और कोतवाली परिसर में दिन में दो बार फॉगिंग कराई गई है। डालनवाला कोतवाली के अंतर्गत आराघर, करनपुर, हाथीबड़कला और नालापानी चौकी आती है। इनमें से हाथीबड़कला को छोड़कर बाकी तीनों चौकियों में तैनात छह सिपाही बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि इन छह सिपाहियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक चौकी के प्रभारी भी काफी दिनों से बुखार से पीड़ित थे।