Breaking Newsराज्यहोम

पटना में बीच सड़क पर पूर्व आईएएस की पिटाई

बिहार में बाइकर्स गैंग का उन्माद बढ़ता ही जा रहा है। पटना में बीच सड़क पर एक पूर्व आईएएस अधिकारी को बाइकर्स गैंग ने जमकर पीटा। किसी तरह जान बचाकर रिटायर्ड आईएएस ने अधिकारियों से हमले की जानकारी दी। इसके बाद थानेदार ने यह कहते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया कि यह घटना हमारे क्षेत्र में नहीं हुई है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को रामकृष्ण नगर थाने के इलाके में बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने पूर्व अधिकारी अजय वर्मा को घेर कर पिटाई कर दी। पिछले साल उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी। अजय वर्मा ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ खरीदारी करने के लिए गए थे। बाजार से लौटते वक्त उनकी कार से एक बाइक की टक्कर हो गई जिसके बाद वर्मा ने कार से उतर कर बाइक की चाबी निकाल ली।

जिसपर युवक ने अपने दोस्तों दो फोन कर बुला लिया। जिसके बाद युवकों ने मिलकर लात-घूसों से पूर्व आईएएस की पिटाई कर दी। साथ ही कार के ड्राइवर को भी पीटा। वर्मा के बेटे और पत्नी से भी बदसलूकी की गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close