Lucknowराज्यहोम

मौर्य इस बार का आजादी का जश्न ऐतिहासिक होगा- केशव प्रसाद(धारा 370)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि इस बार का आजादी का जश्न ऐतिहासिक होगा, क्योंकि धारा 370 और 35A खत्म होने के बाद देश में एक नई शुरुआत हुई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश को आनंदित करने वाला तोहफा दिया है.

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए विरोधियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है, देश के हित का मुद्दा है. इसका विरोध करने वाले अलग-थलग हो गए हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज अगर कोई चुनाव होता तो सभी दलों को उनकी हैसियत पता चल जाती.

प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे को लेकर भी केशव प्रसाद मौर्य ने तंज सका है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में आकर जो अभिनय कर रही हैं, अगर वो अपनी मम्मी और भाई को भी साथ ले लेतीं तो ज्यादा बेहतर रहता.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close