story-फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी ये एक्ट्रेस
‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘कारवां’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी जगह बनानी वालीं एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने खुलासा किया है कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं दरअसल एक इंटरव्यू में कृति खरबंदा ने बात करते हुए कहा- ‘मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, बजाए इसके मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी। बात चाहे बॉलीवुड या साउथ की फिल्मों में काम करने की हो।’इसके बाद कृति ने आगे फिल्मों के बारे में इंटरव्यू में कहा- ‘मैं कभी भी फिल्मों को भाषा के आधार पर नहीं चुनती हूं। जब मैंने वहां काम करना शुरू किया, तो साउथ इंडियन फिल्म उद्योग को बॉलीवुड में कदम रखने की सीढ़ी के रूप में नहीं देखा। यहां तक कि आज भी मैं जब किसी तमिल फिल्म में या एक मल्टीस्टारर बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करती हूं तो दोनों में कोई अंतर नहीं देखती।’