Breaking News
बहनें पाएंगी उपहार, धूमधाम से मनेगा रक्षाबंधन का त्योहार
बहन और भाई के बीच स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर बुधवार देर रात शहर के बाजारों में रौनक रही। राखी और मिठाई की दुकानों पर जहां बहनों की खूब भीड़ रही तो वहीं कपड़ों, जेवर व उपहारों की दुकानों पर भाइयों ने खरीदारी की।बहन को खुश करने के लिए रक्षाबंधन पर छोटे-छोटे तोहफों से लेकर महंगे-महंगे तोहफे भी मौजूद हैं। फिर चाहे वो चॉकलेट बंच हो, चॉकलेट हैंपर्स, स्पेशल फीलिंग्स वाले कार्ड्स हों, आर्टिफिशियल व सुंदर ज्वेलरी हों या खास यादों की तस्वीरों से सजा कॉफी मग, सॉफ्ट ट्वॉयज आदि। इनके अलावा भी बहन के लिए कुछ ऐसे स्पेशल तोहफे हैं, जिनके जरिये आप उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।