Breaking NewsLucknowराज्य
राज्यपाल , मुख्यमंत्री योगी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधानभवन में तो राज्यपाल ने राजभवन में तिरंगा फहराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के इतने वक्त बाद कश्मीर में नई सुबह हुई है। कश्मीर के लोगों को अनुच्छेद 370 की बेड़ियों से आजादी मिली है। अब वहां विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारत की एकता व अखण्डता की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का अनुच्छेद 370 हटाना अभूतपूर्व व साहसिक निर्णय है। इससे कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर देशवासियों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं दी हैं।