Lucknow
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटा प्रशासन
बरसाना में होली खेलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होने के लिए मथुरा जाएगे और साथ ही ये भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान दो दिन प्रवास करेंगे। इस दौरान वो जन्मस्थान मंदिर में कान्हा का अभिषेक भी करेंगे। इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा का खाका खींचना शुरू कर दिया है। करीब साढ़े चार हजार पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आएंगे… 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के रामीलाल ग्राउंड और वृंदावन में वैष्णोदेवी मंदिर के निकट मैदान में होंगा।