पंजाब
सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद हाई अलर्ट, पठानकोट सील
हलवारा एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा कड़ी
सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद जिला पुलिस ने पठानकोट में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया कि बीती रात पठानकोट को सील कर दिया गया और जिले भर में 50 नाके लगाकर वाहनों, होटलों और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया…. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाले माधोपुर और कथलौर नाके पर सतर्कता रखी जा रही है, जवानों की संख्या बढ़ा दी गई हैं।