Breaking News
रुड़की: फायरिंग की आवाज सुनकर सड़क पर जा बैठा घर में घुसा गुलदार
एक हफ्ते से लोगों में दहशत
रुड़की में भगवानपुर के कुंजा बहादुरपुर गांव में शनिवार रात एक ग्रामीण के घर के अहाते में अचानक गुलदार घुसने से खलबली मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायरिंग कर उसे खदेड़ा। इसके बाद वह गांव की सड़क पर जाकर बैठ गया, जिससे कुछ देर तक लोगों की आवाजाही थम गई। बताया जा रहा है कि बीते करीब एक सप्ताह से गुलदार को क्षेत्र के कई गांवों में देखा जा रहा है। यही नहीं गुलदार एक घर में बंधी बकरी को भी मारकर खा गया। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को वन विभाग की टीम ने आसपास कांबिंग की, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया। वहीं, गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है।