जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी

मुठभेड़ में एसपीओ की गई जान

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मंगलवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि मुठभेड़ में एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की जान चली गई। यह भी पढ़े तस्वीरे यह वो हाथ हैं जो मिट्टी को छू लें तो भगवान बना दें, इनकी कारीगरी के कायल हुए लोग आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पिछले एक पखवाड़े के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों पर बेहद सख्त शिकंजा कसा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close