नेता जी के जर्जर प्राथमिक विद्यालय का खुलासा
जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के रानीगंज अजगरा के पूरे नेताजी प्राथमिक विद्यालय का भवन कई वर्षो से जर्जर हो चुका है लेकिन अभी तक धराशाई नहीं कराया गया है | विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इसी विद्यालय के भवन के पास ही खेलते हैं कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा | राहगीर ,स्कूल के बच्चे गर्मी ,धूप ,बरसात से बचने के लिए छत के नीचे चले जाते हैं जर्जर होने के चलते भवन कभी भी गिर सकता है लेकिन जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार आला अधिकारी अभी तक इसे धराशाई कराने के बजाय तमाशबीन बने हुए हैं शायद है किसी हादसे का इंतजार बता दें कि सहायक अध्यापक ने बताया कि उक्त भवन के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को बता दिया गया है बावजूद इसके कई वर्षों से नहीं धराशाई करवाया गया है जर्जर भवन भवन में पठन-पाठन का कार्य नहीं होता है किंतु जर्जर होने के चलते कभी भी गिर सकता है और आसपास रहने की वजह से छात्र भी चोटिल हो सकते हैं या अन्य हादसा हो सकता है |