मनोरंजन

एक्टिंग नहीं बल्कि ऐसे करेंगी डेब्यू आमिर खान की बेटी इरा

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान मनोरंजन की दुनिया में अपना पहला कदम बतौर निर्देशक रखने जा रही हैं। अरसे से इरा खान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल रही है और आमिर खान के फैंस भी उनकी बेटी के करियर को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाते रहे हैं। लेकिन, अब ये साफ हो गया है कि अभिनय इरा खान का पहला मकसद नहीं है।इरा खान के करीबी सूत्रों की मानें तो उनका पहला प्रोजेक्ट एक नाटक होगा और इसके शोज भारत के तमाम शहरों में किए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आमिर खान की पहली सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक की ही तरह इरा ने अपनी पहली कहानी एक दुखांत विषय पर चुनी है। यह नाटक ग्रीस की एक चर्चित और कालजयी कहानी यूरीपिडेस मेडिया पर लिखा गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close