कौशांबी जिले में अवैध रूप से प्लास्टिक गिलास फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था
प्लास्टिक कचरे से प्रदूषण और पर्यवरण को भारी नुकसान के चलते उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा रखा है
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव के पास साकेत इंड्रस्टी नाम से संचलित कारखाने में मशीन लगाकर प्रतिबंधित फाइबर गिलास तैयार किया जा रहा था । फैक्ट्री में एसडीएम मंझनपुर सतीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर प्लास्टिक गिलास बनाने की मशीन के साथ गिलास बनाने की सामग्री भारी मात्रा में बरामद किया। जबकि कई कुंतल तैयार गिलास भी बरामद हुए। छापा मार कार्यवाई देख फैक्ट्री में काम कर रहे लोगो मे हड़कम्प मच गया । काम कर रहे सैकड़ो महिला ,पुरुष मौके से फरार हो गए । जबकि पुलिस ने कारखाने के मैनेजर राजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । राजेश कुमार ने एसडीएम को बताया कि प्रयागराज के रहने वाले मनीष कुमार की फैक्ट्री है। मनीष फैक्ट्री में गिलास बनवाने का काम करवाते है। बने हुए गिलास आजमगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर फतेहपुर सहित कई जनपदों में सप्लाई करते थे। एसडीएम सतीष चंद्र ने बताया कि फैक्ट्री को सील करा दिया गया है। फैक्ट्री मालिक मनीष कुमार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गया है।