
दिल्ली जा रहे आलीपुर खेड़ा निवासी के एक युवक से कालिंदी एक्सप्रेस में लूट की कोशिश की गई…. नाकाम होने पर बदमाशों ने उसे टूंडला क्षेत्र में ट्रेन से बाहर फेंक दिया। गंभीर हालत में परिजन गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां से चिकित्सकों ने सैफई के लिए रेफर कर दिया…थाना भोगांव क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा निवासी 25 वर्षीय सागर जौहरी बुधवार की रात कालिंदी एक्सप्रेस में दिल्ली जाने के लिए सवार हुआ था। मैनपुरी रेलवे स्टेशन से निर्धारित समय पर ट्रेन रवाना हो गई।
टूंडला क्षेत्र में पहुंचने के बाद सागर ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा हुआ था, तभी तीन महिलाएं व एक पुरुष वहां आए और उसे पकड़ लिया। सभी लोग उसकी जेब की तलाशी लेने लगे।