सरकार ने स्वैच्छिक परिवार कल्याण प्रोत्साहन भत्ता समेत लाखों कर्मचारियों को मिलने वाले छह भत्ते खत्म कर दिए हैं…. भत्ते खत्म होने से करीब 8 लाख कर्मचारियों को नुकसान होगा….अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने बृहस्पतिवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया… उन्होंने कहा कि जिन भत्तों को खत्म किया गया है, उनकी प्रासंगिकता नहीं रह गई थी। पूर्व में किसी भी शासनादेश द्वारा स्वीकृत ये भत्ते तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जा रहे हैं।