Breaking Newsराज्य
ड्राइवर ने खतरे में डाली 25 यात्रियों की जान
नैनीताल के रामनगर में धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से पिछले दिनों हुई तीन पर्यटकों की मौत के बाद भी कोई सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को धनगढ़ी नाला एक बार फिर से उफान पर आ गया। बावजूद इसके रोडवेज बस के एक चालक ने 25 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी और उफनते नाले में बस उतार दी। इससे बस में बैठे 25 यात्रियों की सांसें अटक गईं। बस के नाले से बाहर आने पर ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। चालक की इस हरकत का वीडियो वायरल होते ही रोडवेज प्रशासन ने चालक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
रामनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर धनगढ़ी नाला बहता है, जो बरसात के दिनों में कभी भी उफान पर आ जाता है। 18 अगस्त को यहां एक कार के बहने से दंपति समेत दिल्ली के तीन पर्यटकों की मौत हो गई थी।