Breaking NewsKanpur Nagar
बच्चा चोरी की अफवाह में दो लोगों की जमकर पिटाई
कानपुर में ,मारपीट का विडिओ भी बनाया ,पुलिस का दावा बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं मारपीट करने वाले दो को किया गिरफ्तार , बिहार और झारखंड में बच्चा चोरी के शक में लोगो को पीट पीटकर मार डालने वाली शर्मनाक घटनाओ का असर लगता है अब यूपी में भी पहुंच गया है कानपूर और उसके आसपास के क्षेत्रो में इस तरह की कई घटनाये पिछले पंद्रह दिनों में घट चुकी है जिसमे बच्चा चोरी का आरोप लगाकर कई लोगो की बेरहमी से पिटाई की जा चुकी है आज कानपूर सिटी से लगे बिधनू इलाके में दो लोगो को बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया इतना ही नहीं लोगो ने इनकी मारपीट का वीडियो बनाकर वाइरल भी किया पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बच्चा चोरी की किसी भी संभावना से पुलिस ने इंकार कर दिया है
कानपूर क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में लोगो से मारपीट करने की यह पहली घंटना नहीं है पंद्रह दिन के अंदर कानपूर देहात इलाके में इस तरह की यह तीसरी घटना है कानपूर देहात में एक युवक और एक विक्षिप्त महिला को इसके पहले लोग दो अलग अलग घटनाओ में अपनी बेरहमी का शिकार बना चुके है जिसमे बच्चा चोरी का आरोप लगाकर महिलाओं और आदमियों को पीटा जा चुका है जबकि बाद में पुलिस जांच में किसी भी घटना का जुड़ाव बच्चा चोरी से नहीं पाया गया आज मारपीट का शिकार हुए जयराम और रजीत एक हफ्ते से इसी इलाके में रहते थे आज की घटना पर एसएसपी का कहना है बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं है क्योकि ये दोनों व्यक्ति एक हफ्ते पहले ही यहाँ रहने आये थे इनको कुत्तो ने दौड़ा लिया था फिर लोग इनको पीटने लगे इसमें मारपीट करने वाले दो लोगो को पुलिस अभी हिरासत में लिए है