मां बनने से पहले ही बताया दिया बच्चे का जेंडर
एक्ट्रेस एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं उन्होंने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था । हाल ही में एमी ने एक जेंडर रिवील पार्टी रखी । इस पार्टी में एमी ने बातया कि उनके बेटी होगी या बेटा । ये पार्टी विदेश में रखी गई थी । पार्टी में एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज के दोस्त नजर आ रहे हैं बच्चे के लिंग का राज खोलते हुए एमी ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो ब्लू कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं । उन्होंने गुब्बारा फोड़ा तो उसमें से ब्लू फेदर निकले । इससे पता चला कि उनके बेटा होने वाला है । बेटे की मां बनने जा रहीं एमी ये जानकर बहुत खुश हैं पिछले दिनों एमी ने एक टॉपलेस फोटोशूट करवाया था । शूट की कई तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं । इस तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने बताया कि उनके शरीर में क्या-क्या बदलाव आए हैं। एमी ने लिखा- ‘ग्रीस। मैं और मेरे बच्चे ने पूरी गर्मी बगीचे के पीछे ही बिताई है। उसे देखने के इंतजार में हूं। अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं। इस दौरान बेबी बंप, स्ट्रेच मार्क, बढ़ा वजन सभी कुछ देखने को मिला।’