रिलीज होगा करण देओल के करियर का पहला song
अभिनेता निर्देशक की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास के लिए एक सरप्राइज तैयार किया है। ये सरप्राइज है फिल्म का टाइटल गाना जिसकी झलक देओल्स के फैंस फिल्म के टीजर में कुछ हफ्ते पहले देख चुके हैं। फिल्म पल पल दिल के पास से जुड़े सूत्रों मुताबिक पल पल दिल के पास का ये शीर्षक गीत मंगलवार को रिलीज हो रहा है। इस गाने की झलक देखने के बाद से लगातार ये पूरा गाना देखने की फरमाइशें सनी देओल के पास पहुंचती रही हैं। सिद्धार्थ-गरिमा के लिए इस गीत को अरिजीत ने अपनी चिर परिचित आवाज से एक नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है। संचेत-परंपरा और ऋषि रिच के संगीत पर तैयार हुए इस गाने के बनने की कहानी भी बहुत दिलचस्प रही है।
सनी देओल पहले अपने पापा की फिल्म ब्लैकमेल के सुपर हिट गाने पल पल दिल के पास तुम रहती हो का अपने बेटे की फिल्म के लिए रीमेक करना चाहते थे, लेकिन उन्हें बाद में लगा कि हिंदी सिनेमा के सबसे सुंदर हीरो के तौर पर मशहूर रहे अपने पापा को ध्यान में रखते हुए एक नया गाना ही बनाना ठीक रहेगा। इस गाने को एडिट पर देख चुके लोगों का कहना है कि इस गाने में करण देओल और सहर बाम्बा के बीच रूमानी एहसास बिल्कुल ताजगी के साथ बाहर आए हैं। इस बारे में निर्देशक सनी देओल कहते हैं, ‘पल पल दिल के पास जवां प्यार की मासूमियत भरा गाना है। अरिजीत सिंह और परंपरा की आवाजों ने प्रेम की आत्मा को सुरों से बहुत खूब सजाता है।’