Breaking Newsग्रेटर नोएड़ाराज्य
शादी में किराये के बराती, अंजान व्यक्ति को बताया ने पिता
ग्रेटर नोएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां सेक्टर जू-1 निवासी महिला ने पति पर धोखा देकर शादी करने और उसके दो जुड़वा बच्चों को लेकर भागने का आरोप लगाया एसपी देहात से आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने और बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की है। एसपी ने दादरी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मूलरूप से उत्तराखंड निवासी महिला ने शिकायत में कहा है कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात आरोपीयुवक से हुई थी। उसने अपना नाम मनीष शर्मा और पता मुरादाबाद का बताया था।
मनीष ने खुद को अविवाहित बताते हुए महिला से शादी की थी। महिला के सात महीने के दो जुड़वा बच्चे हैं। आरोप है कि उसका पति तीन दिन पहले दोनों बच्चों को लेकर भाग गया।