Breaking Newsदेशहिमाचल प्रदेश

11वीं की पढ़ाई छोड़ के छात्र ने बनाया रोबोट

हिमाचल के  जिला सिरमौर के मोगीनंद स्कूल के छात्र ईशांत पुंडीर को 11वीं कक्षा में रोबोट बनाने का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। दो साल तक घर में रोबोट बनाने में लगा रहा और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई। 18 साल के ईशांत ने इस रोबोट को अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित किया और अब अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनियों से इसे प्री-लांच ऑर्डर मिले हैंयह है कि ईशांत का रोबोट अंग्रेजी में ही नहीं हिंदी में भी ऑर्डर लेता है। हर सवाल का जवाब झट से दे देता है। 15 सितंबर तक इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की तैयारी है। ईशांत ने बताया कि उनके माता-पिता ने पढ़ाई छोड़ने पर दबाव बनाने के बजाय उसे प्रोत्साहित किया। रात-दिन एक करके 10 से 16 घंटे प्रोजेक्ट पर कार्य किया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close