विदेश मंत्री कुरैशी बोले- भारत के लिए नहीं बंद किया हवाई क्षेत्र
दुनिया भर से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की खबरों का खंडन किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कदम के प्रत्येक पहलू पर विचार-विमर्श के बाद कदम उठाए जाएंगे। बुधवार को नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नादरा) की यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि यह मुद्दा हाल ही में संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान चर्चा के लिए आया था, लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा लिया जाएगा।
बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा था कि पाक सरकार भारत के लिए हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने और अफगानिस्तान-भारत व्यापार के लिए पाकिस्तान के भूमि मार्गों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।
बता दें कि पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद अपने वायुक्षेत्र को फरवरी में भी बंद कर दिया था। जिसके बाद 16 जुलाई को सभी असैन्य उड़ानों के लिए उसने अपने हवाई क्षेत्र को खोला था।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाक कश्मीर मामले को हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठा चुका है लेकिन उसके हाथ मायूसी ही लगी है। वह लगातार भारत के खिलाफ कुछ न कुछ उकसाऊ बयानबाजी कर रहा है। पाकिस्तान के मंत्री ने परमाणु युद्ध की धमकी तक दी है। पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश को संबोधित करते हुए परमाणु हथियार का जिक्र किया था।