Pratapgarh

प्रतापगढ़ में दबंगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ किया

मोबाइल विक्रेता को पीटकर घायल कर दिया

प्रतापगढ़ में दबंगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ किया और मोबाइल विक्रेता को पीटकर घायल कर दिया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो दबंग वहां से फरार हो गए। सूचना देने पर हंड्रेड डायल पुलिस आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंचीथाना कंधई अंतर्गत रखहा बाजार के गनईडीह मोड़ के पास शुभम सोनी पुत्र पारसनाथ सोनी निवासी ताला बाजार मोबाइल शॉप की दुकान खोल रखा है शनिवार दोपहर में लगभग 12 बजे दो लोग दुकान में मोबाइल चार्जर खरीदने आए थे। जब दबंगो ने चार्जर ले लिए तो शुभम सोनी ने चार्जर का पैसा मांगा उसी दौरान दबंगों ने गाली गलौज करने लगे और पैसा ना देने की धमकी देने लगे!जब इसका शुभम सोनी ने विरोध किया तो दबंगों ने दुकान के अंदर घुस कर मोबाइल विक्रेता शुभम सोनी को मारने पीटने लगे और तोड़फोड़ करने लगे। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया . अफरा तफरी मची, शोर शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को इकट्ठा होते देख दबंग वहां से फरार हो गए सूचना देने पर आधे घंटे के बाद रहीस बनकर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस ने पीड़ित शुभम सोनी को रोड उस पर बुलाकर बात किया। हंड्रेड डायल के सिपाहियों ने घटनास्थल पर पहुंचने के बजाय दूर से ही नाम करके चली गयी. यही कारण है कि आए दिन जिले में अपराध बढ़ता जा रहा है। जनपद में व्यापारी हो या दुकानदार जीवन यापन करना हुआ दुर्लभ।।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close