Pratapgarh

प्रतापगढ़ में एक प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से मिलने कार्यकर्ता की टीम विद्यालय पहुंची

युवाओं के मार्गदर्शक छात्र सेवक सूरज उपाध्याय ने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।

प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील के प्राथमिक विद्यालय बरहदा, विकास-खंड क्षेत्र गौरा, जनपद प्रतापगढ़ में एक प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों से मिलने व उनके खान पान तथा शिक्षा क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को जानने के लिए कुछ कार्यकर्ता की टीम विद्यालय पहुंची। विद्यालय पहुँचने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने देखा कि कुछ बच्चे भोजन करने के बाद घूम रहे थे और कुछ बच्चे सड़क पर टहल रहे थे।पता करने पर जानकारी हुई कि इस प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गायब हो गये है।इस प्रकरण पर कार्यकर्ताओ ने तत्काल ही छात्र सेवक सूरज उपाध्याय को सूचना दी,जिससे विद्यालय में पहुंचे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व छात्र सेवक सूरज उपाध्याय ने तुरंत ही विद्यालय की ही एक अध्यापिका से सीधे वार्तालाप किये। जिसमे ये पता चला कि ऐसे ही में सभी चले जाते हैं सिर्फ अकेले ही हम सभी कक्षाओं में पढ़ाते हैं जो की बहुत ही बड़ी समस्या है।प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से नाराज होकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने बताया कि अगर जिले के किसी भी विद्यालय में कोई भी समस्या पाई जाती है। तो विद्यार्थी परिषद जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल ही ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही के लिए अनुरोध करेगी।इस मौके पर युवाओं के मार्गदर्शक छात्र सेवक सूरज उपाध्याय ने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।हम सभी छात्रों को एक साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी।शिक्षा क्षेत्र में अगर किसी अध्यापक और अध्यापिका के द्वारा गलत तरीके से विद्यालय में कार्य करते हैं, तो उन अध्यापक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close