महाराजपुर त्योहाररों पे शांति वेवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस और ग्रामीणों ने की बैठक
त्योहार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को देखते हुए सम्भ्रांत पुलिस मित्रो की बैठक आयोजित कि गयी हैं
सरसौल महराजपुर थाना क्षेत्र के समस्त सभ्रांत पुलिस मित्रो की आज बैठक सरसौल कुशवाहा गेस्ट हाऊस सरसौल ब्लॉक में आयोजित हुई आगामी होने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को देखते हुए सम्भ्रांत पुलिस मित्रो की बैठक आयोजित कि गयी हैं जिसमे वही क्षेत्राधिकारी ने जब सभ्रांत लोगो से पूछा कि आगामी होने वाले त्योहारों में अगर किसी को कोई भी समस्या लग रही हो य कुछ भी प्रतीत हो रहा हो तो आप की सेवा में पुलिस सदैव तत्तपर है आप उसे अवश्य बताये तभी सरसौल के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद ने कहा हम सभी को कोई भी समस्या नही हमे अपनी पुलिस पर गर्व है हम प्रति वर्ष की इस वर्ष भी हम सभी अपने अपने त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायेगे इस बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर भगवान सिंह ,महराजपुर थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी,चौकी इंचार्ज सुनहैला योगेश सिंह,उपनिरीक्षक मनोज कुमार,चौकी इंचार्ज पुरवामीर मणि शंकर मिश्रा,शेखपुर चौकी इंचार्ज मान सिंह ,सरसौल चौकी इंचार्ज मुरलीधर पांडेय कुलगाँव चौकी इंचार्ज राकेश बहादुर एवं सभी सभ्रांत पुलिस मित्र उपस्थित रहे ….