Kanpur Nagar

महाराजपुर त्योहाररों पे शांति वेवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस और ग्रामीणों ने की बैठक

त्योहार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को देखते हुए सम्भ्रांत पुलिस मित्रो की बैठक आयोजित कि गयी हैं

सरसौल महराजपुर थाना क्षेत्र के समस्त सभ्रांत पुलिस मित्रो की आज बैठक सरसौल कुशवाहा गेस्ट हाऊस सरसौल ब्लॉक में आयोजित हुई आगामी होने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को देखते हुए सम्भ्रांत पुलिस मित्रो की बैठक आयोजित कि गयी हैं जिसमे वही क्षेत्राधिकारी ने जब सभ्रांत लोगो से पूछा कि आगामी होने वाले त्योहारों में अगर किसी को कोई भी समस्या लग रही हो य कुछ भी प्रतीत हो रहा हो तो आप की सेवा में पुलिस सदैव तत्तपर है आप उसे अवश्य बताये तभी सरसौल के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद ने कहा हम सभी को कोई भी समस्या नही हमे अपनी पुलिस पर गर्व है हम प्रति वर्ष की इस वर्ष भी हम सभी अपने अपने त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायेगे इस बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर भगवान सिंह ,महराजपुर थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी,चौकी इंचार्ज सुनहैला योगेश सिंह,उपनिरीक्षक मनोज कुमार,चौकी इंचार्ज पुरवामीर मणि शंकर मिश्रा,शेखपुर चौकी इंचार्ज मान सिंह ,सरसौल चौकी इंचार्ज मुरलीधर पांडेय कुलगाँव चौकी इंचार्ज राकेश बहादुर एवं सभी सभ्रांत पुलिस मित्र उपस्थित रहे ….

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close