Breaking Newsराज्य

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के 6 शातिर चोरों को गिरफ्त में

कानपुर के पनकी इंडस्ट्री एरिया में बढ़ते अपराध को अंकुश लगाने के लिए इंडस्ट्रियल चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह ने रात दिन एक कर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के 6 शातिर चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. और उसमें से मुख्य तौर पर 67 बोरी प्लास्टिक दाना वा एक लैपटॉप एवं नगद रुपए बरामद भी हुए हैं. जिसमें से मुख्य तौर पर गिरोह का सरगना भागने में कामयाब रहा है. परंतु उनके साथियों को हिरासत में ले लिया गया है. और पूछताछ भी की जा रही है जिसके बाद से चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है. अपराधियों से पूछताछ करने के बाद पता चला है. कि यह अपराधी ताला बंद फैक्ट्री की रैगिंग करके उसका ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. और यह लगातार छह-सात दिन से चोरी पर चोरी करते जा रहे थे.लेकिन चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कठिन परिश्रम के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया. और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close