फार्मासिस्ट ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर कर ली खुदकुशी
फार्मासिस्ट ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली छह पेज के सुसाइड नोट में उसने सरकारी अध्यापिका पत्नी और रिटायर्ड एएनएम सास पर आरोप लगाए हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना हरियाणा के पानीपत की है। असंध रोड, लतीफ गार्डन के पास स्थित एक मकान में पानीपत व करनाल जेल फार्मासिस्ट ने उसकी दूसरी पत्नी, सास, साली, साला सहित पार्टनर की लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फार्मासिस्ट ने सुसाइड करने से पहले पांच पेज के सुसाइड नोट सहित एक पेज का हिसाब-किताब का ब्योरा लिखा। इसके बाद उसने उसके बड़े बेटे को व्हाट्सअप पर मैसेज किया और उसे जरूरी काम है, घर आने की बात कही। बेटे को मैसेज करने के बाद उसने खुद का जहरीला इंजेक्शन लगा लिया और आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट के आधार पर और बेटे की शिकायत पर मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने की धारा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बुधवार को शव को सामान्य अस्पताल में पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया। वीरवार को पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।