
राजस्थान पुलिस महानिदेश (कानून व्यवस्था) एमएल लाठर ने पुलिसकर्मियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। पुलिस महानिदेशक ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि वीवीआईपी और वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करना होगा। वह मोबाइल को साइलेंट मोड पर कर उसे अपने प्रभारी के पास जमा कराएंगे। वीआईपी ड्यूटी के साथ ही पुलिस कर्मी अब धरना-प्रदर्शन, रोडजाम एवं मेला-त्यौहार आदि की ड्यूटी के दौरान भी अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। यातायात व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान अपने मोबाइल फोन को अपने प्रभारी के पास जमा कराएंगे।
एमएल लाठर के अनुसार वीवीआईपी, वीआईपी, मेला त्यौहार, धरना प्रदर्शन, रोड जाम आदि महत्वपूर्ण कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं यातायात व्यवस्था में तैनात पुलिस बल अधिकतर समय मोबइल फोन पर बातचीत, चैटिंग इत्यादि में व्यस्त रहते हैं, जिससे उनका ध्यान अपनी ड्यूटी में नहीं होकर मोबाइल फोन पर लगा रहता है। इससे ड्यूटी पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।