उत्तराखण्ड

स्टिंग प्रकरण पर हरीश रावत का वार, बोले- अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही सीबीआई

स्टिंग प्रकरण में सीबीआई की कार्रवाई के बन रहे आसार के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर न्यायालय पर भरोसा और सत्य की जीत होने की बात कही। रावत ने सीबीआई के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग किया। नई टिहरी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए रावत ने कहा, ‘सीबीआई अपने मालिक के आदेश का पालन कर रही है।’ उन्होंने सीबीआई के लिए कहा कि कहीं भविष्य में उसे उपहास का पात्र न बनना पडे़। दूसरी तरफ, इस मामले में धीरे धीरे कांग्रेस का संगठन हरीश रावत के पक्ष में लामबंद होता नजर आ रहा है। देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने दो टूक शब्दों में कहा कि हरीश रावत पर सीबीआई एफआईआर दर्ज कराती है, तो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया जाएगा। 2016 के स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने हाईकोर्ट को जानकारी दी है कि वह हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही है। कांग्रेस सवाल उठा रही है कि 2016 से अब जाकर एफआईआर की सीबीआई को याद क्यों आ रही है। रावत मंगलवार को देहरादून में थे। उन्होंने इस मामले में अपनी स्थिति साफ की थी।

बुधवार को टिहरी जिले में उनकी मौजूदगी थी, तो वह वहां भी सीबीआई और सरकार की घेराबंदी से नहीं चूके। रावत आज हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास रविदास मंदिर में उपवास कर रहे हैं। मामला भले ही रविदास मंदिर तोडे़ जाने के विरोध से जुड़ा हो, लेकिन रावत यह संदेश दे रहे हैं कि विरोध जताना वह जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close