नई दिल्लीहोम

देश के लिए प्रेरणा बना विजय, मिला आईआईटी में दाखिला

गरीबों परिवार के आईआईटीताल्लुक रखने वाले विजय को आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है उन्होंने विजय को पूरे देश के बच्चों के लिए प्रेरणा बताया, वहीं उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने वाले व्यवसायी वरुण गांधी की भी जमकर तारीफ की। विजय के पिता टेलर और मां गृहणी हैं सचिवालय में रविवार को विजय और उनके पिता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए जय भीम योजना के तहत कोचिंग की सुविधा दे रही है। इस योजना के तहत कोचिंग लेने वाले छात्र विजय को आईआईटी दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिला हैमुख्यमंत्री ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी वरुण गांधी, विजय की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे। वरुण और उनके पूरे परिवार ने खुद आगे बढ़कर यह ऑफर दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार उच्च शिक्षा में दाखिला लेने वालों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिला रही है। यह लोन पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद पंद्रह साल में आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है व्यवसायी वरुण गांधी के आगे आने से विजय को लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ी। विजय और वरुण दोनों देश के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने वरुण की तरह अन्य समर्थ लोगों से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि जिनके पास साधन हैं यदि वह समाज के साथ मिल जाएं तो देश को आगे ले जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close