Breaking Newsराज्य

नए राज्यपाल बंडारू पत्नी-बेटी के साथ आज पहुंचेंगे शिमला

हिमाचल के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को हवाई मार्ग से शिमला पहुंचेंगे। दत्तात्रेय बुधवार को राजभवन में हिमाचल के 27वें राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में करीब तीन सौ मेहमान शामिल होंगे। इनमें हिमाचल से बाहर के करीब दो सौ मेहमान होंगे। कुछ मेहमान सोमवार को राजधानी पहुंच गए हैं तो कुछ मंगलवार को पहुंचेंगे। इन अतिथियों को हिमाचली व्यंजनों के अलावा साउथ इंडियन डिश परोसी जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के शनिवार को राजस्थान के लिए रवाना होने के बाद राजभवन ने नए राज्यपाल के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के साथ मेहमानों के ठहरने की भी व्यवस्था की जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close