Breaking NewsShahjahanpurराज्य

हॉस्टल के सील कमरे की जांच करने छात्रा के कॉलेज पहुंची एसआईटी-स्वामी चिन्मयानंद

स्वामी चिन्मयानंद और छात्रा मामले में अदालत के आदेश पर गठित एसआईटी लगातार अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। छात्रा और चिन्मायानंद दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसआईटी एक बार फिर एसएस लॉ कॉलेज पहुंची है।  वहां पहुंच कर एसआईटी हॉस्टल में छात्रा का सील कमरा खुलवाएगी और वहां से मिले सबूतों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। बता दें कि इससे पहले आरोप लगाने वाली छात्रा ने सोमवार को पहली बार सबके सामने आकर पत्रकारों से बातचीत की थी। इस दौरान उसने दावा किया कि वह पिछले एक साल से दुष्कर्म व शोषण का शिकार हो रही थी।

इसके साथ ही छात्रा ने दावा किया था कि यूपी पुलिस स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज में और भी छात्राएं हैं, जिनके साथ स्वामी ने इसी तरह की हरकतें की हैं, लेकिन वह पहली लड़की है, जिसने स्वामी के खिलाफ आवाज उठाई है। छात्रा ने कहा कि उसके पास सबूत हैं और वह समय आने पर सारे सबूत पेश करेगी। छात्रा ने कहा कि एसआईटी ने उससे व उसके पिता से 11 घंटे तक पूछताछ की।

उसने कहा कि उसे एसआईटी की पूछताछ से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आरोपी स्वामी चिन्मयानंद से अभी तक न तो पूछताछ की गई और न ही उसे गिरफ्तार किया गया, जबकि उससे कई चरण में पूछताछ हो चुकी है। छात्रा ने आरोप लगाया कि जब उसके पिता ने चौक कोतवाली में तहरीर दी थी तब डीएम ने उसके पिता को धमकाया था। उसने डीएम पर भी कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close