खेल मंत्रालय से पीसीआई निलंबित, विश्व चैंपियनशिप और पैरालंपिक में खेलने पर संकट
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पीसीआई (पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया) को सस्पेंड कर दिया है। पीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाने पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए खेल मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पीसीआई को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है, लेकिन पीसीआई की आपसी खींचतान में खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर लग गया है। बंगलूरू में 23-24 सितंबर को होने वाले पैरालंपिक क्वालीफायर और वर्ल्ड चैंपियनशिप का ट्रायल नहीं होता दिख रहा है। खेल मंत्रालय के आदेश के आधार पर अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक संघ से पीसीआई का सस्पेंड होना तय माना जा रहा है, जिसके बाद नई कमेटी नहीं बनने तक खिलाड़ी किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नहीं खेल सकेंगे। इसके साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप और पैरालंपिक में खेलने को लेकर भी खतरा मंडराने लगा है।
पीसीआई में चार महीने पहले तक केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह अध्यक्ष थे, लेकिन उनको हट दिया गया था और गुरचरण सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मामले में राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय खेल मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई और पीसीआई के पदाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए। इसमें जांच के बाद खेल मंत्रालय ने पीसीआई को निलंबित कर दिया।
पीसीआई के निलंबित होने से सबसे ज्यादा झटका खिलाड़ियों को लगा, क्योंकि वे बंगलूरू में ओलंपिक क्वालीफायर व वर्ल्ड चैंपियनशिप के होने वाले ट्रायल की तैयारी कर रहे थे। खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह होगी कि अब उनको ओलंपिक तक पहुंचने के लिए ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी और ऐसा हो सकता है कि उनको वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलंपिक तक से दूर रहना पड़े।