Agra
आगरा में चंबल नदी उफान तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा
आगरा में चंबल नदी उफान तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा
आगरा बाह में चंबल उफान तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा,राजस्थान के कोटा बैराज से 3,50000 लाख क्यूसेक भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया,तीसरी बार आया चंबल में भारी उफान, चंबल किनारे बसे दर्जनों गांव में प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट,राजस्व विभाग की टीमों को हर संभव तटवर्ती इलाकों में बनी चौकियों पर तैनात रहने के निर्देश,ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों जाना शुरू किया, कई गांव के रास्तों पर भरा पानी, उप जिलाधिकारी बाह ने किया पिनाहट घाट पर पानी का जायजा, 127 मीटर पहुंचा पिनाहट घाट पर चंबल का जलस्तर, खतरे के निशान से महज 5 मीटर दूर चंबल नदी ग्रामीणों मचा हड़कंप।