डूसू चुनाव के लिए मतदान शुरू NSUI के ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार गिरफ्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू ) चुनाव 2019-20 के लिए कई दिनों से प्रचार में पसीना बहा रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा। शुक्रवार दोपहर 12 बजे मतगणना के बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इस बार डूसू के दंगल में 16 प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं। इनके भविष्य का फैसला 1 लाख 44 हजार मतदाता करेंगे। चुनाव के लिए कुल 576 ईवीएम से वोटिंग होगी। प्रशासन ने मतदान के लिए 52 पोलिंग केंद्र बनाए हैं। डूसू मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. अशोक प्रसाद के अनुसार, चुनाव के लिए सुबह की पाली के कॉलेजों में सुबह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक व शाम की पाली वाले कॉलेजों में दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक होगी। इस बार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीते साल 1 लाख 35 हजार वोटर थे, जो इस साल बढ़कर 1 लाख 44 हजार हो गए हैं। इस बार कॉलेज यूनियन के चुनाव के लिए 137 ईवीएम की व्यवस्था की गई हैं। मतदान के बाद ईवीएम सील कर दी जाएंगी।
ईवीएम के इस्तेमाल में कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी कॉलेजों के चुनाव अधिकारियों और प्राचार्यों को पहले ही मशीन इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशासन की ओर से पहले ही कॉलेजों को निर्देशित किया जा चुका था कि वह प्रत्याशियों की मार्कशीट का सत्यापन ऑनलाइन या फोरेंसिक एजेंसी से कराएं।