चोरकंडी दोहरे हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जाम, दी चेतावनी
बुआखाल में हुए चोरकंडी दोहरे हत्याकांड को लेकर आज ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम लगा दिया। ग्रामीण दोहरे हत्याकांड की धीमी प्रगति से आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोहरे हत्याकांड में आरोपी के माता-पिता व परिजन भी शामिल हैं, लेकिन पुलिस आरोपी के परिवार को बचाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीण इससे पहले भी मुख्यालय पौड़ी में प्रदर्शन कर चुके हैं। ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बता दें कि जिले के खातस्यूं पट्टी स्थित चोरकंडी गांव के दोहरे हत्याकांड की जांच प्रगति से नाखुश ग्रामीणों ने राजमार्ग चक्काजाम किए जाने की चेतावनी दी थी। गांव वालों का आरोप है कि 23 जुलाई 2019 गांव में रघुवीर सिंह व धीरज सिंह की हत्या तीसरे दोस्त अजीत सिंह ने की।
घटना को अंजाम देने में उसके परिजनों का भी हाथ है, लेकिन परिजनों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड की निष्पक्ष व गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। वर्तमान जांच से ग्रामीण नाखुश हैं