दिल्ली में चार नवंबर से फिर लागू होगा ऑड-ईवन

दिल्ली में सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कई और भी कदम उठाए हैं जिसका एलान उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में किया। उन्होंने इसे पराली एक्शन प्लान नाम दिया है। इस एक्शन प्लान के तहत उन्होंने 7 प्वाइंट सुझाए हैं। केजरीवाल का कहना है कि 7 में से ऑड-ईवन और पटाखे वाला प्लान दो पराली का धुआं कम हो जाने के बाद खत्म हो जाएंगे लेकिन बाकी पांच प्लान को विंटर एक्शन प्लान में बदल दिया जाएगा। जब दिल्ली सरकार के इस कदम पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया गया तो वह बोले, ‘अभी तो जरूरी नहीं है क्योंकि हमने जो नया रिंग रोड बनाया उससे प्रदूषण काफी कम हुआ है। मेरे अंदाज से मेरे दो साल में मेरे विभाग से 50 हजार करोड़ बन रहे हैं, वो यमुना जल शुद्धिकरण और वायु शुद्धिकरण दोनों योजनाएं चल रही हैं। अगले दो सालों में दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी।’