आगरा के बहुचर्चित प्रोपर्टी डीलर बबलू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

आगरा में 15 दिसंबर 2018 को ककरैठा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने लिए होली पब्लिक स्कूल आया था….बाइक सवारों ने दिनदहाडे गोलियों से प्रोपर्टी डीलर बबलू की हत्या कर दी हत्यारे स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गए थे.मगर पुलिस उन्हें पकड नहीं सकी…. इससे आक्रोशित बबलू के परिजनों ने पिछले दिनों कलक्र्टेट में एसएसपी कार्यालय के बाहर खुद पर मिटटी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी….. थाना सिकंदरा पुलिस ने बबलू हत्याकांड को दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है….गिरफ्त में मौए आरोपी पेशेवर शार्प शूटर हैं…. और सुपारी लेकर लोगों की हत्या करते थे…. बबलू यादव की हत्या के लिए भी इन्हें 5 लाख की रकम मिली थी….इनका नाम सत्यबीर और दीपा जो फिरोजाबाद के थाना पचोखरा के निवासी है… इनमें से सत्यवीर पर 1 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं दीपा पर भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं…..बबलू की हत्या का मुख्य आरोपी सलुआ उर्फ़ देवा है जो केके नगर थाना सिकंदरा का ही निवासी है बबलू की हत्या के लिए सुपारी उसी ने दी थी…. हत्या के पीछे का कारण इन दोनों का पुराना आपसी विवाद बताया जा रहा है…. फिलहाल पुलिस तो पानी देने वाले और शार्प शूटरों के 2 साथी सहित चार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है…..