आजादी के 73 साल बाद भी सड़क के लिए रो रहा राजापुर रैनिया गाँव
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के सड़वा चन्द्रिका ब्लॉक के ग्राम राजापुर रैनिया में आजादी के 73 साल बाद भी आज राजापुर रैनिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम से राजापुर रैनिया पोस्ट ऑफिस में जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है लोगों को मेड़ो के माध्यम से आना जाना पड़ता है जबकि राजापुर रैनिया प्राथमिक विद्यालय से राजापुर रैनिया पोस्ट ऑफिस के लिए दो चक मार्ग है लेकिन उन चक मार्गो पर गाँव के ही दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा करके चक मार्गो को अपने खेतों के चक में मिला लिया है, और प्रशासन आज देश की आजादी के 73साल बाद भी मूक बना बैठा है, आने जाने के लिए रास्ता ना होने के कारण लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बच्चों को विद्यालय जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, राजापुर के ग्रामीणों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं रास्ते में पानी भी भरा रहता है जिसके कारण बारिश के मौसम में और ज्यादा समस्या हो जाती है, मेड़ो पर बड़ी बड़ी घास उग आती है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, जिसकी ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है, और लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, चक मार्गों पर अवैध कब्जा प्रशासन की ही नाकामी के कारण हुआ है, कहने के लिए योगी सरकार बहुत कहती हैं कि वह अवैध कब्जा धारियों पर भारी पड़ी हैं लेकिन यहां देखने को मिल रहा है कि योगी सरकार किस प्रकार से अपने दावे पर खरी नहीं उतर पा रही है,दीपेंद्र कुमार सिंह प्रतापगढ़ भारत a2z जन की आवाज