Breaking Newsराज्यहोम

आजादी के 73 साल बाद भी सड़क के लिए रो रहा राजापुर रैनिया गाँव

प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के सड़वा चन्द्रिका ब्लॉक के ग्राम राजापुर रैनिया में आजादी के 73 साल बाद भी आज राजापुर रैनिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम से राजापुर रैनिया पोस्ट ऑफिस में जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है लोगों को मेड़ो के माध्यम से आना जाना पड़ता है जबकि राजापुर रैनिया प्राथमिक विद्यालय से राजापुर रैनिया पोस्ट ऑफिस के लिए दो चक मार्ग है लेकिन उन चक मार्गो पर गाँव के ही दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा करके चक मार्गो को अपने खेतों के चक में मिला लिया है, और प्रशासन आज देश की आजादी के 73साल बाद भी मूक बना बैठा है, आने जाने के लिए रास्ता ना होने के कारण लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बच्चों को विद्यालय जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, राजापुर के ग्रामीणों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं रास्ते में पानी भी भरा रहता है जिसके कारण बारिश के मौसम में और ज्यादा समस्या हो जाती है, मेड़ो पर बड़ी बड़ी घास उग आती है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, जिसकी ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है, और लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, चक मार्गों पर अवैध कब्जा प्रशासन की ही नाकामी के कारण हुआ है, कहने के लिए योगी सरकार बहुत कहती हैं कि वह अवैध कब्जा धारियों पर भारी पड़ी हैं लेकिन यहां देखने को मिल रहा है कि योगी सरकार किस प्रकार से अपने दावे पर खरी नहीं उतर पा रही है,दीपेंद्र कुमार सिंह प्रतापगढ़ भारत a2z जन की आवाज

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close