Kaushambi

घूसखोरी के आरोप प्रत्यारोप में बीजेपी विधायक और परियोजना अधिकारी डूडा रार

गरीबों को मकान मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ड्रीम प्रोजेक्‍ट लांच किया था, जिसे हम ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तौर पर जानते हैं। लेकिन तमाम सरकारी योजनाओं की तरह इस योजना में भी भ्रष्‍टाचार का दीमक लग चुका है। ताज़ा मामला प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी से सामने आया है, जहाँ लाभार्थियों ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया तो बीजेपी विधायक और परियोजना अधिकारी डूडा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आमने सामने आ गए कौशांबी के भरवारी नगर पालिका परिषद के गरीब लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना के नाम पर बिचौलियों पर अवैध तरीके से धन उगाही करने का आरोप लगाया है। लाभार्थियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रूपचन्द्र और फूलचंद्र नाम के लोगो ने पहले तो आवास के फार्म दिलाने के नाम पर दो-दो हजार रुपये और फिर पहली क़िस्त आने पर नौ-नौ हजार रुपये की उनसे अवैध वसूली की है। लाभार्थियों ने अपना यह बयान डीएम मनीष कुमार वर्मा और बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के सामने निडर होकर दिया है

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी पीएम आवास योजना में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के इस खेल में डूडा के संविदा कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब परियोजना अधिकारी डूडा सुधाकान्त मिश्रा अपने संविदा कर्मियों के बचाव में उतर आये है। परियोजना अधिकारी सुधाकान्त के मुताबिक उनके संविदा कर्मी भरवारी नगर पालिका जांच करने गए थे। तभी बीजेपी विधायक ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और पूंछ-तांछ के बाद उन्हें भरवारी चौकी पुलिस को सौप दिया। उन्होंने कहा बीजेपी विधायक द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार है। अवैध धन उगाही के इस खेल में बीजेपी विधायक के गृह नगर भरवारी के लोग ही शामिल है।

कौशांबी में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की बात की जाए तो तकरीबन 5548 स्वीकृत आवासों की संख्या है। जिसमें 1410 आवास पूर्ण हो चुके हैं। दस्तावेजों के मुताबिक नगर पालिका परिषद भरवारी को अब तक 663 स्वीकृत आवास मिले हैं। जिसमें 100 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। अब ऐसे में जब लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना में हुए व्यापक भ्रष्‍टाचार का खुलासा किया तो परियोजना अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होना लाज़िम है। क्योंकि सरकार ने पीएम आवास योजना की जिम्मेदारी परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण पर ही तय की है। आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा भी अपने जवाबदेही से मुँह फेर रहे है। तभी तो मीडिया के सवालो से कुछ भी बोलने से बच रहे है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close