मवेशी तस्करों ने किया पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास

में मुठभेड़ हो गई। मिनी ट्रक सवार तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर और बोतल से हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। तस्कर मौका पाक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। ट्रक से गंभीर रूप से घायल आठ मवेशी बरामद किए गए, जिन्हें संजय गांधी पशु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मायापुरी थाने में तैनात हवलदार मुकेश और सिपाही मनोज इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां से तेज रफ्तार से गुजरे मिनी ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक वहां से भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने ट्रक का पीछा किया। पुलिसकर्मियों को पीछा करते देख तस्करों ने ट्रक में रखे पत्थर व बोतल से हमला करना शुरू कर दिया। बचाव में पुलिसकर्मियों ने छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान आरोपी चालक ने पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इससे दोनों पुलिसकर्मी बाइक समेत गिर गए। उनके गिरते ही तस्कर मौका देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।