Breaking NewsFatehpurराज्य

साइकिल सहित छात्र कार में घसीटता रहा कई किलो मीटर

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में कई किलो मीटर तक एक कार साईकल सहित कार में फ़ंसे छात्र के शव को घसीटते हुए कार कटोघन टोल प्लाजा पहुंची। जहाँ टोल प्लाजा में मौजूद लोगों की निगाह जब कार पर पड़ी तो लोग हैरान रह गए। यह पूरा वीडियो सी सी टी वी में कैद हो गया। छात्र को कुचल कर भाग रही कार को खागा कोतवाली के कटोघन टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने पकड़ लिया और ड्राईवर की पिटाई कर डाली। यह छात्र कौशाम्बी के सैनी थाना क्षेत्र का निवासी है। जो की साईकल से स्कूल जा रहा था तभी कार ने छात्र को कुचल दिया और घटनास्थल से भाग निकली लेकिन शायद कार के ड्राइवर को यह नहीं मालूम हुआ कि वह छात्र अपनी साईकल सहित कार में फंसा हुआ है। जिसे वह घसीटता हुआ कई किलो मीटर दूर तक ले गया। अगर कार चालक गंभीर होता तो शायस मासूम की जान बच जाती। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक कार सैनी की तरफ से आ रही थी और कार के नीचे साईकल सहित एक बच्चा घसीटता हुआ आ रहा था। तभी टोल कर्मियों ने कार को रूकवाकर उस बच्चे को बाहर निकाला। वहीं एसपी रमेश ने बताया कि एक एक्सीडेंट सैनी में हुआ था जिसमे एक कार से बच्चा घसीटता हुआ कटोघन टोल प्लाजा तक आया था । इस मामले में कार्यवाही सैनी पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close