Kanpur Nagar

हैलट गेट पर मेडिकल स्टोर लोगों की गुंडई आए दिन सामने

कानपुर के थाना स्वरूप नगर क्षेत्र में बने लाला लाजपत राय हॉस्पिटल के बाहर दलालों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हैलट ओपीडी गेट से लेकर हैलट परिसर के तक दलालों का आतंक छाया हुआ है। वही मेडिकल स्टोर संचालक के ड्राइवर में हैलट अस्पताल के बाहर लगी चाय की दुकान पर मौजूद बच्चे को चाय जल्दी ना देने पर बुरी तरह पीट दिया लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल के बाहर सुशील तिवारी चाय का ठेला लगाते हैं। शनिवार शाम मेडिकल स्टोर संचालक का ड्राइवर संजय चाय लेंने ठेले पर पहुंचा। ठेले पर मौजूद सुशील के बेटे नवनीत से चाय देने के लिए कहा। चाय बनने के कारण देर हो गई। जिसपर अजय ने नवनीत को बुरी तरह बीच सड़क पीटना चालू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के आने के बाद भी युवक गंदी गंदी गाली देता रहा। यह नजारा आम नहीं था हर रोज हैलट गेट पर दलालों का जमवाड़ा लगा रहता है। फिलहाल पुलिस युवक को पकड़कर हैलट चौकी ले गई। वहीं पुलिस का कहना है युवक को पकड़ लिया गया है अगर तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close