6 साल के मासूम गोलू से गोलू बाबा बनाकर अन्धविश्वास
कौशांबी के बेरूई गांव में एक 6 साल के मासूम गोलू से गोलू बाबा बनाकर अन्धविश्वास के गोरखधंधे को कौशाम्बी पुलिस ने बंद करा दिया है। पिछले 20 दिनों से छू कर इलाज के नाम पर भोली-भाली जनता को ठगा जा रहा था। गांव में बिना किसी रोक टोक के जारी इस गोरखधंधे पर जब मीडिया की नज़र पड़ी तो देश और समाज हित में मीडिया ने अन्धविश्वास के नाम पर चल रहे इस मामले की पूरी हकीकत दुनिया के सामने रखी। जिसके बाद अफसरों की भी आंखे खुल गई। जब एसपी प्रदीप गुप्ता भारी पुलिस फोर्स के बेरूई गांव पहुंचे और सबसे पहले बच्चे गोलू को किसी अज्ञात स्थान पर सुरक्षित पिता राजू और चाचा चन्दन के साथ पंहुचा दिया एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक अभी कुछ दिनों से अन्धविश्वस का यह खेल चालू था कि बच्चा किसी को छू लेता है तो उसकी सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं। तमाम लोग गंभीर गंभीर बीमारियों का इलाज कराने यहां आ रहे थे। आज वह यहां पर आए हैं, लोगों को समझाया गया है कि वह इस प्रकार के अंधविश्वास में ना पड़े यहां से लोगों को वापस किया गया है। हम देख रहे हैं कि क्या वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। हम लोग वैधानिक कार्रवाई भी करेंगे। आज से सभी को निर्देशित कर दिया गया है कि यहां पर यह कार्यक्रम समाप्त हो गया है अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर के वह कार्यवाही करेंगे।