Breaking NewsLucknow

बच्ची के पिता के साथ ही घूम रहा था दरिंदा, आरोपी को मामू कहती थी मासूम

लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में एक दरिंदे ने छह साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद गले में चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। बच्ची आरोपी के घर की तख्त के नीचे खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में पड़ी थी। परिवारीजन व पुलिस उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस ने देर रात दरिंदे बबलू उर्फ बच्चन को गिरफ्तार कर लिया। सआदतगंज थाना क्षेत्र में गढ़ी पीर खां निवासी आरोपी बबलू बच्ची के पिता का परिचित है। बवाल की आशंका को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है बच्ची वजीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके पिता ठेला चलाते हैं। शाम करीब 4 बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। उसी वक्त बबलू वहां पहुंचा। बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले आया। सआदतगंज पुलिस का कहना है कि उसने दुष्कर्म के बाद पहचाने जाने के डर से बच्ची के गले में चाकू अथवा चाकू जैसा कोई नुकीला हथियार घोंप दिया। शाम साढ़े 6 बजे तक बच्ची नजर नहीं आई तो माता-पिता व परिवारीजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बच्ची की नानी ने बताया कि उसे बबलू लेकर गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close