उत्तराखण्ड
किश्तवाड़ में हुआ दर्दनाक बस हादसा
किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया। इस हादसे में 23 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने बताया है कि दो यात्रियों की हालत गंभीर है। बता दें कि किश्तवाड़ से एक बस चिनगाम छात्रू की ओर जा रही थी। इस दौरान भंडारपुर इलाके में एक मोड़ के पास बस चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे बस खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 23 यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर मची चीखपुकार के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। साथ ही लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दो यात्रियों की हालत गंभीर है।