दिल्ली विश्व विद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रावास में चोरी की घटना सामने आई है जिसने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। पूरा मामला जानकर हैरान रह जाएंगे। पुलिस के अनुसार सोमवार को श्रीराम कॉलेज के बीकॉम आनर्स की छात्रा ने शिकायत दी है कि बीते 12 सितंबर को छात्रावास में उसके कमरे में रखे करीब 2 हजार रुपये और डेबिट कार्ड किसी ने चुरा लिए। उसके कमरे में दूसरी छात्रा के रखे करीब 1 हजार रुपये भी चुरा लिए।
दोनों को चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने कार्ड ब्लॉक कराने के लिए संबंधित बैंक की हेल्पलाइन पर शिकायत भी की, लेकिन तब तक उसके बैंक खाते से करीब 45 हजार रुपये निकाले जा चुके थे।