हिमाचल प्रदेश
गहरी खाई में गिरी पिकअप, महिला समेत तीन लोगों की मौत
हिमाचल में चंबा जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुराह उपमंडल के नकरोड़-कपाड़ी मार्ग पर एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक राह चलती महिला भी पिकअप की चपेट में आ गई। महिला ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलते के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मृतकों की पहचान लेसुईं पंचायत के बिशनरी निवासी 56 वर्षीय अली मुहम्मद पुत्र अहमद और उसके 25 वर्षीय बेटे शकूर के रूप में हुई है। अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है।